मोदी की सरकार में देश को पता चला कि केंद्र सरकार रेल व सेना के अलावा खाद, बिजली, गैस आदि के लिए भी करती है काम - मनोज सिन्हा





जखनियां। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने शनिवार को जखनियां के मनिहारी, करमदेपुर, कटयां, जाहीं, मुड़ियारी, सेमउर व रामपुर बलभद्र में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी पर तंज करते हुए कहा कि जिसने हमेशा से जो दिया है अब भी वही देगा और जिसने शुरू से जो किया है चुनाव के बाद भी वही करेगा। जिनकी नियत में ही जनता के लिये छलावा के अलावा और कुछ न रहा हो उससे ज्यादा की उम्मीद ही क्या की जा सकती है। कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद या प्रधानमंत्री चुनने का ही नहीं बल्कि ये फैसला लेने का भी चुनाव है कि जिले व पूर्वांचल में विकास की जो गति चल रही है वो चलेगी या रुकेगी। कहा कि पिछले पांच वर्षों मे हमने गाजीपुर की तस्वीर को बदलने का जो प्रयास किया है वो अब तक कभी नहीं किया गया था। हम अपने उस प्रयास में 80 फीसद तक सफल भी रहे हैं। बाकी का प्रयास अगले 5 साल में कर गाजीपुर को विकसित गाजीपुर बना दिया जाएगा। कहा कि जिले के नाम व सम्मान के लिए बहुत काम किया गया है लेकिन अब भी बहुत कुछ बाकी है और उस बचे हुए काम के लिए आपके समर्थन व 19 मई के उस वोट की आवश्यकता है जिसके दम पर गाजीपुर को पूरे भारत में चमकाया जा सके। कहा कि पीएम मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की जरूरत है क्योंकि कड़े व देशहित के जो फैसले लेने का माद्दा उनमें है वो और किसी में नहीं है। कहा कि मोदी सरकार के कारण भारत की जनता को पहली बार पता चला है कि केंद्र की सरकार रेल व सेना के अलावा और भी जनहित के विकास कार्य कर सकती है। जिसमें खाद, बिजली, गैस, चिकित्सा, आवास आदि आते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस द्वारा 72 हजार सालाना दिए जाने की घोषणा को ढकोसला बताते हुए कहा कि ये लोग तो आजादी के बाद से ही गरीबी को हटाने का दावा करते आ रहे हैं। इन्होंने गरीबी तो नहीं हटाई लेकिन गरीबों को जरूर हटा दिया। ये गरीब के नाम पर सिर्फ राजनीति करते हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, मुराहू राजभर, अशोक पांडेय, संतोष यादव, विपिन सिंह, शशिकांत शर्मा, ओमकार सिंह, मनीष वर्मा, वीरेन्द्र चौहान, कपिलदेव राय, सरस्वती देवी, पारस यादव, अजय सहाय, शिवानन्द सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< माह की हर 7 तारीख को स्वास्थ्य विभाग करेगा योजनाओं के प्रगति की समीक्षा, प्रतिनिधि की विकल्प पर लिया ये निर्णय
‘लोटा बोतल बंद करो, अब शौचालय का प्रबंध करो,’ स्वच्छता जागरूकता के साथ खत्म हुआ विज्ञान मेला >>