‘लोटा बोतल बंद करो, अब शौचालय का प्रबंध करो,’ स्वच्छता जागरूकता के साथ खत्म हुआ विज्ञान मेला





मरदह। क्षेत्र के नरवर स्थित कुंवर इंटर कालेज परिसर में श्री ब्रह्मजी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में चल रहे 5 दिवसीय विज्ञान जागरूकता मेला व प्रदर्शनी का समापन शनिवार को किया गया। इस दौरान अंतिम दिन जल संरक्षण, खाद्य श्रृखंला को बचाने, जलवायु परिवर्तन के साथ स्वच्छता व स्वास्थ्य पर विशेष प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही विद्यालय परिसर से बच्चों ने स्वच्छता संदेश यात्रा भी निकाली। जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए वापस विद्यालय में आई। बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को खुले में शौच न करने की अपील की। रैली में वो ‘कहा कि लोटा बोतल बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो, पेड़ लगाएं हरियाली लाएं, जल है तो कल है, जल नहीं तो कल नहीं’ के नारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम के दौरान प्रकृति संरक्षण पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाली प्रियंका कुशवाहा को प्रथम, प्रिया राव द्वितीय, प्रियंका चौहान को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में सिम्पी यादव को प्रथम, मुस्कान सिंह द्वितीय व सुनीता भारती को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साइंस इन्वेन्शन में सुधीर यादव प्रथम, अंकिता सिंह द्वितीय और संयुक्त रूप से तृतीय आने वाली पूजा यादव व आकांक्षा वर्मा को संस्थापक सदस्य डा. गिरीशचन्द्र ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अन्य विजेताओं को उदयप्रताप सिंह व श्यामदेव यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के परिचारक संजीव कुमार, धनंजय कुमार, हरिद्वार कुमार आदि को समाजसेवी राहुल सिंह द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य संजय कुमार चतुर्वेदी, अमरनाथ चौबे, उमेश चतुर्वेदी, अजय चौबे, परमात्मा सिंह, प्रेमचंद सिंह, अंगद, जयप्रकाश राजभर, जयप्रकाश सिंह, सुदर्शन, कालिका, अंजनी सिंह, मनोज कुमार सिंह, कौशल चतुर्वेदी, अभिमन्यु चौबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोदी की सरकार में देश को पता चला कि केंद्र सरकार रेल व सेना के अलावा खाद, बिजली, गैस आदि के लिए भी करती है काम - मनोज सिन्हा
चिलचिलाती धूप में सड़क पर ट्राईसाइकिल से घूम रहे दर्जनों दिव्यांगों को देख ठिठके लोग >>