10 करोड़ लोगों की राय से तैयार हुआ है भाजपा का संकल्प पत्र, देश को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने मंगलवार को जनपद के बिन्दपुरवा, महाराजगंज, औरंगाबाद, तलवल, सोनहरिया, अगस्ता, सराय शरीफ, गोला, भिख्खेपुर व मुडरभा में जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि जाति व धर्म की राजनीति से गाजीपुर को निजात दिलाने का संकल्प गाजीपुर की जनता ने ले लिया है। भाजपा के नेतृत्व में वो एक बार फिर से देश को नई ऊंचाईयां छूते देखने को बेसब्र हैं। कहा कि भाजपा के 2019 का संकल्प पत्र विपक्ष के घोषणापत्र की तरह सिर्फ एक परिवार के लोगों द्वारा तैयार किया गया नहीं है बल्कि उसे तैयार करने के पूर्व देश की करीब 10 करोड़ आम जनता से रायशुमारी की गई है और उनकी राय जानने के बाद ही पार्टी ने इसे तैयार किया है। कहा कि इस संकल्पपत्र के माध्यम से देश को भरोसा देना चाहते हैं कि हम अपने इन संकल्पों को हकीकत में बदलकर देश को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कहा कि भारत ने आज आणविक महाशक्ति के साथ सामरिक क्षेत्र में भी बेहद विकास किए हैं और अब हम अंतरिक्ष में भी भारत की बुलन्दियों का परचम लहरा रहे हैं कहा कि गाजीपुर की जरूरतों तथा अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें जनता के समर्थन व सहयोग की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियां आप पर गर्व कर सकें। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक डा. संगीता बलवंत, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज बिंद, शशिकान्त शर्मा, सुरेश बिंद, विभा पाल, गोपाल राय, दीपक सिंह, रंजीत कुमार, मोहन जायसवाल, पारस नाथ बिंद, किशन शर्मा, कल्याण सिंह, चंद्र मोहन, संतोष यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में गठबंधन को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री ने बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर समेत आधा दर्जन प्रधानों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
बहन के तिलक में आए युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, मंगल गीत के स्थान पर होने लगा विलाप >>