गाजीपुर में गठबंधन को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री ने बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर समेत आधा दर्जन प्रधानों को दिलाई भाजपा की सदस्यता





गाजीपुर। भाजपा को गाजीपुर में मंगलवार को तब बड़ी सफलता मिली जब पार्टी के हरिहर पैलेस स्थित केंद्रीय कार्यालय पर रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में विपक्ष के दर्जन भर ग्राम प्रधान व बीडीसी समेत कद्दावर नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व जिलाध्यक्ष ने सदस्यता लेने वालों को पार्टी की पट्टिका व माल्यार्पण कर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर शैलेष कुमार के साथ जंगीपुर के रायपुर के ग्राम प्रधान मनोज कुमार, नेवादा ग्राम प्रधान शिवमूरत कुमार, चौराबोझ के ग्राम प्रधान अवधेश, बल्लीपुर के ग्राम प्रधान हरिश्चन्द्र राम, पारा के ग्रामप्रधान अवधेश कुमार, बरही के ग्रामप्रधान रामपत के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य नग्गू राम ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई दशकों से पूर्वांचल की राजनीति एक भटकाव की शिकार रही है। जिसमें गाजीपुर भी उसका शिकार रहा है। उसी परिपाटी को आगे बढ़ाने के लिए गत 2014 के चुनाव में भी जाति व कौम का तिलिस्म खड़ा किया गया था लेकिन उस चुनाव में गाजीपुर व पूर्वांचल के लोगों ने उस तिलिस्म को तोड़ने का काम किया था। जाति के बंधनों से निकलकर वोट देने वाली जनता की उस जागरूकता का परिणाम गाजीपुर समेत पूरे देश में हो रहे विकास कार्यों के रूप में मिला। कहा कि मोदी सरकार के विकास कार्यों ने जाति व धर्म की राजनीति को खत्म करने का काम किया है। कहा कि अब गाजीपुर में जाति की राजनीति खत्म कर जनता बाहुबल को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ ही विकास की शक्ति को आत्मासत करने लगी है। इस दौरान सदस्यता लेने वाले बसपा के पूर्व मंडल कोआर्डिनेटर शैलेष कुमार ने कहा कि भाजपा तथा मनोज सिन्हा के नेतृत्व में गाजीपुर समेत पूरे प्रदेश में विकास की जो लहर चली है वो अब सुनामी में बदल चुकी है। बसपा की जातिवादी राजनीति से त्रस्त आकर मैंने विकासवादी सोच वाली भाजपा की सदस्यता ली है। इस मौके पर लोकसभा संयोजक प्रभुनाथ चौहान, प्रवीण सिंह, चतुर्भुज चौबे, मनोज सिंह, राजेश चौहान, निमेष पांडेय, लालबहादुर पांडेय, शशिकान्त शर्मा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्युत ठेकेदार के गलती की 7 दिनों से सजा भुगत रहे 700 परिवार, भीषण गर्मी में पेयजल को तरसे
10 करोड़ लोगों की राय से तैयार हुआ है भाजपा का संकल्प पत्र, देश को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे - मनोज सिन्हा >>