विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, सीएमओ ने दी सार्वजनिक सलाह





ग़ाज़ीपुर। विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर पूरे जनपद में जगह जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कई विद्यालयों में जागरूकता संगोष्ठी, आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकालने के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अंतर विभागीय अधिकारियों ने गोष्ठी कर मलेरिया के लक्षणों व बचाव पर परिचर्चा की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जीसी मौर्य ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि सर्दी और कंपन के साथ एक-दो दिन छोड़कर बुखार आना, तेज बुखार और सिर दर्द के साथ ही बुखार उतरते समय पसीना व थकावट/कमजोरी महसूस होती है तो ये मलेरिया के लक्षण हैं। बताया कि यदि किसी को इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो उसे तत्काल अपने रक्त की जांच करानी चाहिए और मलेरिया की पुष्टि होने पर नियमित रूप से दवा लेनी चाहिए। बताया कि 1 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिकित्सक की सलाह पर ही मलेरिया की दवा लेनी चाहिए। इसके अलावा बच्चों ने भी मलेरिया जागरूकता के लिए पूरे क्षेत्र में रैलियां निकालीं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. आरके सिन्हा, डॉ. डीपी सिन्हा, डॉ. प्रगति कुमार, जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रेम चंद चौहान, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी बृजेश कुमार, उप संभागीय अधिकारी बीएन त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी एमलाल, एडीएमओ कैलाश चंद तिवारी, जिला मनोरंजन कर अधिकारी विनोद कुमार दुबे, सहायक मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर एवं ब्लॉकों में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. बेदी यादव ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता को लेकर गाजीपुर के गोरा बाजार में अल्टरनेट स्कूल के छात्रों के बीच जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमओ ऑफिस से पीजी कॉलेज होते हुए पुनः मलेरिया ऑफिस तक लाकर जनजागरूकता रैली निकाली गयी। इसके पश्चात जिला मलेरिया अधिकारी ने आशाओं की बैठक की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रैक पार करते गिरे पूर्व प्रधान, दो हिस्सों में बांट गयी ट्रेन, मौत
4 दिवसीय जीर्णोद्धार कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा >>