4 दिवसीय जीर्णोद्धार कार्यक्रम के पहले दिन 101 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा





बहरियाबाद। स्थानीय कस्बा स्थित अति प्राचीन काली मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 4 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। इस दौरान पहले दिन सुबह हाथी-घोड़ा संग बैंड बाजे व डीजे के साथ 108 कन्याओं ने पूरे क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। जो काली मंदिर से शुरू होकर उदंती नदी पर पहुंची और वहां पर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष जयकारे लगाते रहे। कार्यक्रम के पहले दिन काशी से आए विद्वान पं. योगेश तिवारी की देख रेख में काशी के आचार्य शिवम् भारद्वाज, आचार्य मनोज तिवारी, आचार्य परशुराम द्विवेदी, आचार्य सुरेश तिवारी के द्वारा कलश यात्रा निकलवाने के बाद वेदियों का पूजन एवं जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलादिवास, पुष्पाधिवास, धूपाधिवास एवं शय्याधिवास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। गौरतलब है कि मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ ही मंदिर की खंडित हो चुकी ईश प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में चल रहा है। इस मौके पर श्यामनारायण सिंह यादव, छोटेलाल सेठ, विनोद कुमार श्रीवास्तव, दुर्गा सिंह, प्रमोद गुप्ता, अभय मद्धेशिया, चन्द्रशेखर सिंह, मनोज अग्रवाल, राजू सेठ, संजय गोंड, रिंकू सिंह, बसंत लाल सेठ, बब्लू तिवारी आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक, सीएमओ ने दी सार्वजनिक सलाह
‘मौनी बाबा की सरकार में 10 साल तक देश में घुसपैठ करते रहे आतंकी, एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान के साथ बुआ बबुआ भी हो गए थे दुखी’ - अमित शाह >>