सैदपुर : सीतापुर के जिपं सदस्य को जिला बदर करने के खिलाफ अभाखेग्रामस ने तहसील में किया प्रदर्शन, सौंपा पत्रक
सैदपुर। अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा ने अपनी मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसील में सौंपा। इस दौरान मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वो प्रदर्शन करते हुए तहसील में पहुंचे। तहसील गेट से नारेबाजी करते हुए सभी एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे और वहां झंडा बुलंद कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन सहित सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसीलदार को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक देते हुए कहा कि सीतापुर के हरगांव में पार्टी के जिला सचिव व जिपं सदस्य अर्जुन लाल का कई सालों से लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि 2021 में जिपं सदस्य चुने जाने के बाद भी 2022 में उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद उन्हें जिला बदर कर दिया गया है। कहा कि जनता के हित में लड़ने वाले अर्जुन की आवाज को दबाने के लिए सरकार द्वारा ऐसा कराया गया। उन्होंने उन पर किए गए जिला बदर की कार्रवाई को तत्काल वापिस लेने की मांग करते हुए अन्य कई मामले उठाए। इस मौके पर भाकपा माले के ब्लॉक सचिव नंदकिशोर बिंद आदि रहे।