सैदपुर : घटतौली, भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार के आरोपों के साथ वनवासी महिलाओं व पुरूषों ने तहसील में किया प्रदर्शन, दिया पत्रक
सैदपुर। क्षेत्र के रामदासपुर गांव के पंचईपट्टी मौजा क्षेत्र स्थित वनवासी बस्ती के महिलाओं व पुरूषों ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी करके कोटेदार पर भ्रष्टाचार, घटतौली व अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड को पत्रक दिया। मंगलवार की दोपहर करीब 50 की संख्या में पंचईपट्टी के वनवासी बस्ती की महिलाएं व पुरूष तहसील में पहुंचे। इसके बाद वो वहां अपने हाथ में अपने राशन कार्ड लेकर बैठ गए और लहराते हुए प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद अंदर मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उन्हें बुलाया और उनकी समस्याएं पूछीं। उन्हांने अपना प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि गांव में करीब 13 सालों से संजय कुमार आनंद कोटेदार हैं। बताया कि वो राशन देने में घटतौली करते हैं और विरोध करने पर अभद्रता करते हुए कहते हैं कि उनका कोई कुछ नहीं कर सकता। कहा कि अधिकारियों को भी हर माह कुछ देना पड़ता है, इसलिए राशन कम देकर हम उसकी पूर्ति करते हैं। बताया कि राशन देते समय किसी के भी कार्ड पर कुछ दर्ज नहीं करते हैं। शिकायत किया कि हमारे अंत्योदय कार्ड पर 35 किलो की जगह 27 किलो राशन देते हैं और अपने चहेतों को पूरा राशन देते हैं। साथ ही पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की जगह 4 या 3 किलोग्राम की खाद्यान्न देते हैं। शेष खाद्यान्न की कालाबाजारी की जाती है। कहा कि जब हम अपना पूरा खाद्यान्न मांगते हैं तो वो हमारे साथ अभद्रता पर उतर आते हैं और कहते हैं कि जो है वो ले लो नहीं तो पूरा राशन कटवा देंगे। बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी पत्रक के माध्यम से की जा चुकी है। बताया कि ऐसे ही कारणों से एक बार गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान निलंबित की जा चुकी है। उनकी शिकायतों को सुनकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आपूर्ति निरीक्षक को बुलाकर उनसे आवश्यक बातचीत की और उन्हें जांच का निर्देश दिया। इस मौके पर कार्डधारक चंद्रबली राम, मंजू देवी, लीलावती, लाली, पार्वती, सुभौता, उर्मिला, सुखिया, तेजू, विजय कुमार, टुनटुन आदि रहे।