खानपुर : उमा पब्लिक स्कूल में नन्हें बच्चों की तोतली जुबान में पूरी रामलीला देख हर्षित हुए लोग, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंजा क्षेत्र
खानपुर। नवरात्रि के दौरान दशहरा के पूर्व बहेरी क्षेत्र के साई की तकिया स्थित उमा पब्लिक स्कूल में भव्य तरीके से 3 दिवसीय बाल कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा तोतली भाषा में बाल रामलीला प्रस्तुत की गई। जिसे देखकर लोगों ने जमकर खुशियां व्यक्त कीं, साथ ही पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गुंजायमान हो उठा। पहले दिन रामायण के प्रसंगों के आधार पर रामजन्म लीला, राम सीता विवाह लीला, वनगमन लीला, सीता हरण लीला, राम रावण युद्ध लीला, लंका दहन लीला व राम राज्याभिषेक लीला का सजीव मंचन किया गया। रामलीला के दौरान नन्हें बच्चों ने अपने किरदारों को पूरी लगन के साथ प्रस्तुत किया, जिसे देखने के लिए अभिभावकों सहित ग्रामीण भी जुटे थे। उनके द्वारा की जा रही लीला के दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से गूंज रहा था। बच्चों की तोतली भाषा में अभिनय देख हर कोई हर्षित दिख रहा था। इस दौरान स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा महिषासुर मर्दिनी कार्यक्रम का आयोजन होने के साथ ही सुंदरकांड का पाठ व तीसरे दिन स्कूल परिसर में गरबा तथा डांडिया का आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन रामगोपाल सिंह व प्रधानाचार्य अस्मिता अलंकृत बिसेन ने भगवान गणेश व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रबंध निदेशक अतुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारत की अतिप्राचीन संस्कृति के साथ ही सभी धर्मों से जुड़े इतिहास से रूबरू कराना है।