सैदपुर : रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे का कारण बनने से बाल-बाल बची ओवरलोड पिकअप, मचा हड़कंप





सैदपुर। नगर के रेलवे क्रासिंग पर बीती रात तेज रफ्तार पिकअप ओवरलोड होने के चलते हादसे का कारण बनने से बाल-बाल बच गया। हालांकि मौके पर हड़कंप मच गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे सड़क से हटाया जा सका। हुआ ये कि एक पिकअप लोहे, स्टील की पाइपों व हैंगर को लादकर जा रही थी। पिकअप ओवरलोड था, जिसके चलते जैसे ही वो रेलवे क्रासिंग पर पहुंचा, पीछे वजन अधिक होने से उसका इंजन आगे से पूरी तरह से उठ गया और पीछे लदी पाइपें व हैंगर आदि नीचे फिसलने लगे। जिसके चलते पीछे आ रहे वाहन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। वहां पिकेट पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद लोगों की मदद से उसे वहां से हटाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : तीसरे दिन भी तहसील में जारी रहा भाकपा का धरना, शासन व प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
दुल्लहपुर : पुराने जमीनी विवाद में मौके पर पहुंचीं डीएम, लेखपाल से नापी कराकर लगवाया पत्थर >>