जखनियां : तीसरे दिन भी तहसील में जारी रहा भाकपा का धरना, शासन व प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप





जखनियां। स्थानीय तहसील में भाकपा का पांच दिवसीय धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रभाव में लोकसेवकों द्वारा पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। शासन का दावा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को रोक दिया है, जबकि पहले की सरकारों में लूट अधिक थी। लेकिन वर्तमान में सच यही है कि आज की सरकार में भ्रष्टाचार पांच गुना बढ़ गया है। कहा कि अगर कहीं पर सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर अतिक्रमण है तो राजस्व कर्मियों व अधिकारियो को संज्ञान लेकर उसे हटा देना चाहिए। लेकिन आज हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर भी अपनी पसंद के आधार पर चल रहा है। प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आंदोलन की मांगें पूरी नहीं हुईं तो 28 सितम्बर को जनाक्रोश का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, अमेरिका सिंह यादव, जनार्दन राम, रामअवध, नसीरुद्दीन अंसारी, योगेंद्र यादव, फूलमैन, रामजन्म राम, वीरेंद्र गौतम, मोहन प्रसाद, अम्बिका चौहान, मुंशी चौहान आदि रहे। अध्यक्षता प्रमिला देवी व संचालन अवधनारायण ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : 14 से 19 अक्टूबर तक स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं में निःशुल्क वितरित की जाएगी उपाधि
सैदपुर : रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे का कारण बनने से बाल-बाल बची ओवरलोड पिकअप, मचा हड़कंप >>