दुल्लहपुर : पुराने जमीनी विवाद में मौके पर पहुंचीं डीएम, लेखपाल से नापी कराकर लगवाया पत्थर
दुल्लहपुर। थानाक्षेत्र के सिखड़ी में गेल्हना मौजा स्थित गंगाधर तिवारी और चंद्रिका चौबे के बीच जमीन को लेकर चल रहे विवाद के मामले में जिलाधिकारी मौके पर पहुंचीं। ये जमीनी विवाद वाराणसी कमिश्नरी कोर्ट में भी विचाराधीन है। इस विवाद का पूर्व में भी कई बार उपजिलाधिकारी द्वारा समझौता कराए जाने का प्रस्ताव किया गया, लेकिन समझौता नहीं हो सका। इसी मामले को लेकर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उपस्थित दोनों पक्षों के बीच एक पक्ष के गंगाधर तिवारी ने बताया कि हमारे चक में दीवार का निर्माण किया है और अधिकारियों के सामने जो पत्थर लगाया गया था, जिसे विपक्षी चंद्रिका चौबे पुत्र स्व. रामउग्रह चौबे, कृष्ण कुमार चौबे पुत्र चंद्रिका चौबे व दिव्यांश चौबे पुत्र धनंजय चौबे ने उखाड़कर फेंक दिया। इसका मुकदमा दुल्लहपुर थाने में दर्ज है। जिसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दोबारा नापी करके पत्थर लगाने व दीवार को तोड़ने का आदेश दिया। उनके आदेश के बाद लेखपाल ने नापी करके पत्थर लगाया।