सिधौना : पटना में गंगा डॉल्फिन शिशु का शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप, मौके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी





सिधौना। खानपुर थानाक्षेत्र के पटना गांव स्थित गंगा किनारे मंगलवार को दुर्लभ हो चुकी गंगा डॉल्फिन का मृत शिशु मिलने की सूचना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। इस सूचना के बाद बुधवार को आनन फानन में वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का सर्वे किया। उन्होंने गंगा में नाव से जाकर पूरे क्षेत्र में गंगा डॉल्फिनों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। वन दारोगा सहित वन विभाग की टीम गंगा प्रहरियों के साथ नाव से नदी में उतरी और उक्त पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। कहा कि गंगा डॉल्फिन मछलियों की सुरक्षा को लेकर विभाग आवश्यक कदम उठा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मना जिउतिया का पर्व, बेटे की लंबी आयु के लिए माताओं ने सबसे कठिन व्रत रखकर की पूजा
जखनियां : दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक बने अशोक गुप्ता, कैलाश बने अध्यक्ष, शुरू हुआ पंडाल निर्माण कार्य >>