जखनियां : क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मना जिउतिया का पर्व, बेटे की लंबी आयु के लिए माताओं ने सबसे कठिन व्रत रखकर की पूजा





जखनियां। अपने पुत्र की दीर्घायु के लिए माताओं ने जखनियां क्षेत्र में निर्जला व्रत रहकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके बाद सोने चांदी से बनी जिउतिया का पूजन किया। यह व्रत पुत्र की दीर्घायु के लिए माताएं निर्जला व्रत रखकर मंदिरों में जाकर गोठ लगाकर पूजन अर्चन करती हैं। मंदिर के पुजारी गणेश पांडे ने बताया कि मान्यताओं के अनुसार अगर किसी दंपति को संतान नहीं है और वह काफी समय से इस व्रत को कर रहा है तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। वहीं अपनी संतान की लंबी उम्र के लिए भी महिलएं पूजन अर्चन करके जिउतिया धागे में बांधकर अपने पुत्र को पहनाती हैं। ताकि पुत्र की आयु लंबी हो सके। क्षेत्र के जखनियां शिव मंदिर, गौरा खास, कौला जखनियां, बुढ़ानपुर, भुड़कुड़ा, बारोडीह, हथियाराम, रामपुर बलभद्र, पदुमपुर कनुआन आदि क्षेत्रों में जिउतिया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुरक्षा के दृष्टि से मंदिरों पर एंटी रोमियो टीम सहित पुलिस मौजूद रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : पुत्रों की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा सबसे कठिन जिउतिया का निर्जला व्रत, नदियों व पोखरों पर उमड़ी भीड़
सिधौना : पटना में गंगा डॉल्फिन शिशु का शव मिलने के बाद वन विभाग में हड़कंप, मौके का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी >>