देवकली : पुत्रों की दीर्घायु के लिए माताओं ने रखा सबसे कठिन जिउतिया का निर्जला व्रत, नदियों व पोखरों पर उमड़ी भीड़





देवकली। पुत्र के दीर्घायु के लिए सबसे कठिन व्रत जीवित्पुत्रिका व्रत का आयोजन पूरे क्षेत्र में किया गया। इस दौरान नदियों व पोखरों के किनारे सहित डीह बाबा परिसर में माताओं ने निर्जला व्रत रखकर पूजन अर्चन किया। इसके साथ ही कथा सुनकर साड़ी आदि चढ़ाकर पुत्रों की लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद सोने-चांदी से बनी जिउतिया अपने पुत्रों को पहनाया। मान्यता है कि इस व्रत को पूर्ण करने से संतान को लम्बी उम्र मिलती है, वहीं निःसंतान को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। इसी क्रम में देवकली सहिज पियरी, तरांव, महीचा, देवचंदपुर, चकेरी, रामपुर मांझा, बासूचक, पहाड़पुर, मुस्लिमपुर, महमूदपुर, भितरी, धुवार्जुन, मौधियां, ईशनपुर, मुड़ियार, सोन्हुली, सरवरनगर, भवानीपुर, सियावां, भिखईपुर, मऊपारा, शिवदासीचक, धरवां, दुबैठा, विशुनपुरा, कोलवर, ईदिलपुर, खोजनपुर, पौटा, हथौड़ी आदि गांवों में आयोजन हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : प्रधानमंत्री को संबोधित बार संगठन ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र, की मांग
जखनियां : क्षेत्र में श्रद्धापूर्वक मना जिउतिया का पर्व, बेटे की लंबी आयु के लिए माताओं ने सबसे कठिन व्रत रखकर की पूजा >>