नंदगंज : ब्रह्म बाबा मंदिर से साढ़े 12 किलो का घंटा चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त





नंदगंज। थानाक्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बेखौफ हो रही हैं। आए दिन चोर अब तक क्षेत्र के गांव-घर, विद्यालयों को ही निशाना बना रहे थे, लेकिन अब चोरों की नजर धार्मिक स्थलों पर भी पड़ गई है। रविवार की रात बरहपुर बीआरसी के सामने स्थित खीरन ब्रह्म बाबा मंदिर से चोरों ने 12.5 किलो वजनी पीतल का घंटा चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकारी होने पर सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर जुट गई। छुट्टी लेकर घर आए बरहपुर निवासी इंदौर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रेमनारायण सिंह जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का घंटा गायब मिला। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नंदगंज थानाध्यक्ष को दी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : गंगा के विकराल रूप लेने के बाद पशुपालकों को जागरूक करने पहुंचे बाढ़ग्रस्त गांवों में पशु चिकित्सक
गाजीपुर : ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील का जंगीपुर में हुआ भव्य स्वागत >>