गाजीपुर : ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील का जंगीपुर में हुआ भव्य स्वागत





गाजीपुर। उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष तथा काशी विद्यापीठ में ललित कला के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा का जंगीपुर में भव्य स्वागत किया गया। वो अपने गृह जनपद मऊ जा रहे थे। जंगीपुर पहुंचने पर भाजपा के मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया। अयोध्या धाम में स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा का चित्र अपने हाथों से बनाने वाले डॉ विश्वकर्मा ने कहा कि इस कार्य के बाद मेरे लिए आप सभी के मन में श्रद्धा व सम्मान का भाव उमड़ रहा है लेकिन मैं तो सिर्फ कला का एक साधक हूं, चित्र बनाता हूं और बच्चों को चित्र कला पढ़ाता हूं। कहा कि शायद इसी वजह से प्रभु श्रीराम ने मुझे उस काम के लिए चुना था और मुझे माध्यम बनाया। कहा कि भगवान श्रीराम की मुझ पर यही कृपा है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ललित कला अकादमी का मुझे अध्यक्ष बनाया गया है और ये दायित्व मेरे लिए बहुत कठिन और गौरवान्वित करने वाला है। कहा कि प्रदेश सरकार का मैं आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस पद के माध्यम से बहुत ही गंभीर व गुरूत्तर जिम्मेदारी सौंपी है। कहा कि मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। इस मौके पर रुद्र पांडेय, सुरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, मूरत यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, राधे यादव, मनीष कुशवाहा, जोखन यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, चंद्रिका यादव, विपिन विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : ब्रह्म बाबा मंदिर से साढ़े 12 किलो का घंटा चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त
गाजीपुर : पीएम मोदी के 74वें जन्मदिन पर जिला अस्पताल में रक्तदान करेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता >>