भांवरकोल : गंगा के विकराल रूप लेने के बाद पशुपालकों को जागरूक करने पहुंचे बाढ़ग्रस्त गांवों में पशु चिकित्सक





भांवरकोल। क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त गांवों में जाकर पशु चिकित्सक ने पशुपालकों को जागरूक किया। क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित शेरपुर, धरमपुरा, फिरोजपुर, सेमरा, वीरपुर आदि गांवों में गंगा अपने रौद्र रूप में आ गई हैं और उनका पानी संपर्क मार्गों पर आ गया है। जिसके चलते आवागमन बाधित हो गया है। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी आलोक सिंह ने पशुओं के उपचार आदि के लिए शेरपुर खुर्द के बाढ़ चौकी को तत्काल शुरू कराकर पशुपालकों से बातचीत की। पशुपालकों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार से पशुओं को दिक्कत हो तो तुरंत अपने नजदीकी बने बाढ़ चौकी कैम्प पर जाकर अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज कराएं। कहा कि वो पशुओं को ऊंची जगहों पर व अपनी देखरेख में ही रखें। साथ ही विषैले जीव जंतुओं से बचाव रखें। इस मौके पर उपेंद्र, मारकंडेय, संदीप, अजय, गोलू, सुरेंद्र, रवि, राजू ठाकुर, पंकज, अनुज, संजीत, अशफाक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिले में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश, पटरी पर रखे लकड़ी के बोटे से टकराई स्पीडी ट्रेन, उतरने से बाल-बाल बची
नंदगंज : ब्रह्म बाबा मंदिर से साढ़े 12 किलो का घंटा चोरी, श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त >>