गाजीपुर : जिले में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश, पटरी पर रखे लकड़ी के बोटे से टकराई स्पीडी ट्रेन, उतरने से बाल-बाल बची
गाजीपुर। एक साजिश व आतंकी घटनाओं के तहत पूरे देश में ट्रेनों को डिरेल करने की चल रही घटनाओं के क्रम में गाजीपुर में एक बार फिर से किसी देशविरोधी विचारधारा वाले बदमाश ने रेलवे ट्रैक पर बीती रात लकड़ी का बड़ा बोटा रख दिया। जिससे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल-बाल बच गई। हालांकि टक्कर के चलते ट्रेन का इंजन फेल हो गया और स्पीड अधिक होने से ट्रेन करीब 400 मीटर तक रगड़ खाते हुए आगे निकल गई। इस मामले में मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद पूर्व में हुई घटना से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है। गाजीपुर के जमानियां रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बीती रात पटरी पर किसी बदमाश ने ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए लकड़ी का बड़ा बोटा एकदम खड़े अवस्था में रख दिया, ताकि ट्रेन उससे टकराकर पटरी से उतर जाए। इस बीच रात के अंधेरे में तेज रफ्तार में गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन से गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गुजरी। इसके बाद उसकी लकड़ी के खड़े बोटा से टक्कर हो गई। लेकिन लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए टक्कर होते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाना शुरू किया। इसके बावजूद स्पीड अधिक होने के कारण करीब 400 मीटर तक ट्रेन उसमें फंसकर रगड़ खाते हुए चली गई। घटना के बाद इंजन फेल हो जाने से काफी देर तक ट्रेन वहीं रूक गई। इधर घटना के बाद ट्रेन में मौजूद लोगों को वास्तविकता का पता चला तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद एसपी सिटी, सीओ सहित कोतवाली की फोर्स मौके पर पहुंची। आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मुआयना करके किसी तरह ट्रेन को काफी देर बाद रवाना किया जा सका। इस बाबत एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में कई टीमें गठित करके जांच कराई जा रही है। बताया कि रेलवे के जेई निशांत सिंह द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया कि पूर्व में इसी तरह से एक ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास करने वाले 3 बदमाश पकड़े गए थे। पुलिस इस घटना को पूर्व की उस घटना से भी जोड़कर जांच करेगी और उनसे पूछताछ की जाएगी कि कहीं इसमें उनके ही सहयोगी तो शामिल नहीं हैं।