सैदपुर : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में दूसरे दिन भी सैदपुर बीआरसी में चला अभियान, हस्ताक्षर कर शिक्षकों ने की मांग
सैदपुर। प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के 12 रजिस्टरों को डिजिटल किए जाने सहित ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश के विरोध में शिक्षकों के चल रहे हस्ताक्षर अभियान को सैदपुर में दूसरे दिन भी चलाया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में दो दिवसीय असहमति हस्ताक्षर अभियान के तहत नगर स्थित बीआरसी सभागार में जिला मंत्री इसरार अहमद सिद्दिकी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी सैकड़ों शिक्षकों ने अभियान में हिस्सा लेकर हस्ताक्षर करके विरोध जताया। सभी से अपील किया गया कि वो आगामी 14 जुलाई को एक्स के माध्यम से आन्दोलन करके शासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे। स्पष्ट करते हुए कहा कि हम डिजिटलाइजेशन के विरोध में नहीं हैं, बल्कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ अपनाए जाने वाले दोहरे व भेदभावपूर्ण रवैये से नाराज हैं। कहा कि इसी प्रदेश में सम्मानजनक अर्जित अवकाश, आकस्मिक अवकाश ले रहे राज्य कर्मचारियों से अन्य विभागों में ऑफलाइन हाजिरी ली जा रही है, वहीं हम शिक्षकों को एक वर्ष में मात्र 14 आकस्मिक अवकाश देकर ऑनलाइन हाजिरी जैसी अव्यावहारिक व्यवस्था लागू की जा रही है। उन्होंने शिक्षकों को 1 वर्ष में 30 अर्जित अवकाश, 14 अर्ध अवकाश देने के साथ ही शिक्षकों की सुविधा के लिए उनके घर के पास वाले विद्यालय पर नियुक्ति देने की मांग की। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव, ब्लॉक मंत्री धनंजय यादव, कोषाध्यक्ष सुनील मिश्र, अमरनाथ, मोहन यादव, कृष्णा, संगीता, रीता, श्वेता सिंह, शैलेंद्र, सुभाष आदि रहे।