जमानियां : सो रहे युवक को सांप ने डंसा, रेफर करने के बाद समय से वाराणसी पहुंचाकर एंबुलेंसकर्मियों ने बचाई जान





जमानियां। क्षेत्र के मलसा गांव में बीती रात सांप ने युवक को डंस लिया। लेकिन समय रहते परिजनों की जानकारी पर पहुंचे एबुलेंसकर्मियों ने उसका उपचार करते हुए उसे वाराणसी पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। मलसा गांव निवासी 24 वर्षीय अजीत कुमार पुत्र राजेंद्र बीत रात सोया था। इस बीच उसे सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। प्रभारी दीपक राय ने बताया कि परिजनों की सूचना पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे पायलट वाहिद खान उसे लेकर वाराणसी के लिए चले। रास्ते में ईएमटी रामनाथ उसका उपचार कर रहे थे और समय उसे बीएचयू में भर्ती कराकर उसकी जान बचा ली गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूबीआई की इस शाखा के कर्मियों के खिलाफ मनमानी की शिकायत, ग्राहकों संग अभद्रता से लेकर तमाम दुर्व्यवस्थाएं आईं सामने
सैदपुर : ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में दूसरे दिन भी सैदपुर बीआरसी में चला अभियान, हस्ताक्षर कर शिक्षकों ने की मांग >>