राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सीडीओ से मिलकर की शिकायत, कटे पेड़ों की नीलामी से लेकर भविष्य निधि ऋण पर भी की चर्चा
गाजीपुर। कर्मचारियों संग शोषण का आरोप लगाते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य से मिला। इस दौरान उन्हांने विकास भवन की समस्याओं को लेकर वार्ता करने के साथ ही बीते सालों में विकास भवन में पेड़ों को काटकर उनकी नीलामी किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कटे हुए पेड़ के लकड़ी की नीलामी बिना शिकायतकर्ता को जानकारी दिए कर दी गई है। कहा कि अगर नीलामी हुई है तो नीलामी के लिए नामित अधिकारी की सूची उपलब्ध कराई जाए। इसके पश्चात रेवतीपुर के वरिष्ठ सहायक बीडीओ सत्येंद्र गौतम द्वारा सामान्य भविष्य निधि ऋण के बाबत वार्ता की। कहा कि इसके लिए बीते 16 मई को ही जिला विकास अधिकारी के यहां आवेदन पत्र दिया गया, जो अब तक लंबित है। जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी से तत्काल पत्रावली पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद विकास भवन के शौचालय की मरम्मत कराकर सुचारू कराने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। इस मौके पर दुर्गेश श्रीवास्तव, ओमकार नाथ पांडेय, आलोक राय, मांधाता सिंह आदि रहे।