सैदपुर : कई केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई सीटेट की परीक्षा, सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस फोर्स
सैदपुर। सीटेट की परीक्षा क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को केंद्र के अंदर बिना आधिकारिक पहचान पत्र के जाने की इजाजत नहीं थी। सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज सहित खानपुर के घोघवां, भभौरा आदि कॉलेजों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां सकुशल परीक्षा हुई। नगर में दोनों पालियों में कुल 360-360 बच्चे पंजीकृत थे, जिसमें पहली पाली में 315 व दूसरी पाली में 322 बच्चों ने परीक्षा दी। सिधौना में राज पब्लिक स्कूल पर भी परीक्षा हुई। जहां दोनों पालियों में कुल 300-300 बच्चे पंजीकृत थे। कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच परीक्षा हुई। नकल रोकने के लिए एक उपनिरीक्षक सहित 4 कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा के लिए प्रवेश के दौरान भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते छात्रों की फजीहत हो गई। किसी तरह से अपनी परीक्षा सामग्री को बचाते हुए वो केंद्र में घुसे और राहत की सांस ली।