सैदपुर : कोतवाली रोड स्थित पानी टंकी को जेई ने घोषित किया कंडम, लोगों को घर खाली करने का दिया गया नोटिस
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली रोड पर स्थित जर्जर होकर जन समुदाय के लिए घातक बन चुके पानी टंकी को निरीक्षण के बाद जल निगम के जेई ने कंडम घोषित कर दिया। जिसके बाद अब उसे ध्वस्त कराया जाएगा। शनिवार की शाम को जल निगम के जेई ने चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर के साथ पानी टंकी का निरीक्षण किया और उसकी सेहत का जायजा लिया। निरीक्षण में पानी टंकी पूरी तरह से जर्जर पाई गई। जिसके बाद उसे निष्प्रयोज्य घोषित करते हुए उसे ध्वस्त कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी तरह के हादसे को रोका जा सके। जेई द्वारा कंडम घोषित करते ही चेयरमैन प्रतिनिधि ने पानी टंकी के आसपास रहने वाले लोगों को कहा कि वो जल्द से जल्द अपना घर खाली कर दें, ताकि पानी टंकी को स्थाई रूप से ध्वस्त कराया जा सके। बताया कि घर खाली करने के लिए जल्द ही आधिकारिक नोटिस आसपास रहने वाले लोगों को दे दी जाएगी। कहा कि पानी टंकी ध्वस्त कराने के बाद नई पानी टंकी बनवाकर पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।