गाजीपुर यूपी 112 के प्रभारी व सैदपुर कोतवाल सहित 7 निरीक्षकों व 14 उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला, दो को भेजा गया पुलिस लाइन





गाजीपुर। जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिले के यूपी 112 के प्रभारी व सैदपुर कोतवाल सहित जिले के कुल 7 निरीक्षकों व 14 उपनिरीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है। इसी क्रम में सैदपुर कोतवाल महेंद्र सिंह को दिलदारनगर, दिलदारनगर से विजय प्रताप को सैदपुर, जिले के यूपी 112 के प्रभारी दिनेश यादव को डीटीयू प्रभारी, डीटीयू प्रभारी सरवर को विवेचना सेल, जमानियां कोतवाल श्यामजी यादव को शादियाबाद, पुलिस लाइन में मौजूद अशेषनाथ सिंह को जमानियां व वीरेंद्र बरवार को शादियाबाद से जिले के यूपी 112 का प्रभारी बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षकों में रेवतीपुर थाने से पुष्पेश चंद्र दुबे व करंडा थाने से सत्येंद्र यादव को को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है। वहीं एसपी के पीआरओ रहे संतोष कुमार को करंडा एसओ, नोनहरा एसओ कमलेश कुमार को दुल्लहपुर एसओ, नगसर एसओ संतोष राय को सादात एसओ, सादात एसओ शैलेंद्र पांडेय को बहरियाबाद एसओ, करंडा एसओ वागीश विक्रम सिंह को नोनहरा एसओ, भांवरकोल एसओ प्रमोद सिंह को बिरनो एसओ, पुलिस लाइन से विवेक तिवारी को भांवरकोल एसओ, रेवतीपुर एसओ राजीव त्रिपाठी को बरेसर एसओ, बरेसर एसओ शैलेंद्र सिंह को नगसर एसओ व बहरियाबाद एसओ भूपेंद्र निषाद को रेवतीपुर एसओ बनाया गया है। वहीं दुल्लहपुर एसओ राजेश बहादुर सिंह व बिरनो एसओ अशोक मिश्र का स्थानांतरण दूसरे जिले में होने के चलते उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है, ताकि उन्हें रिलीव किया जा सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कई केंद्रों पर दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई सीटेट की परीक्षा, सुरक्षा के लिए तैनात रही पुलिस फोर्स
देवकली : रामपुर में खेत में शौच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, मचा कोहराम >>