यूपी कालेज के शिक्षकों की लापरवाही से सैकड़ों बच्चों के भविष्य पर लटकी है तलवार, कालेज में तालाबंदी करने की दी चेतावनी





वाराणसी। बीएचयू में हुए बवाल के बाद अब वाराणसी के ही उदय प्रताप कालेज के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्राचार्य को पत्र भेजा है। छात्र संघ के महामंत्री शिवम सिंह बाबू व विवेकानंद सिंह विवेक के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने पत्र भेजकर बताया कि बीते दिनों बीएससी प्रथम वर्ष के बच्चों की उपस्थिति पंजिका गुम हो गई। जिसके बाद उपस्थित होने के बाद भी मनमाने ढंग से उनकी गिनती किए जाने के कारण ज्यादातर छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाया है। बताया कि इस संदर्भ में कई बार अधिकारियों व शिक्षकों से वार्ता की गई लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला बल्कि उनके साथ अभद्र भाषाओं का भी प्रयोग किया जा रहा है। छात्र नेताओं ने बताया कि तीन में से दो विषयों में तो छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत है लेकिन तीसरे विषय में उपस्थिति को शिक्षकों की लापरवाही के कारण शून्य से लेकर 25 से 30 प्रतिशत तक ही दिखाया जा रहा है। जिसके कारण उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसका निस्तारण नहीं किया गया तो बुधवार को सुबह 11 बजे से महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं हो पाई मंदबुद्धि बच्चे की पहचान, सैदपुर के पास का बता रहा लोकेशन
वरिष्ठ साहित्यकार पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण 31 मार्च को >>