जिद पर अड़ गए एक्सईएन तो दूसरे को बनाया गया सैदपुर का एक्सईएन, रिलीव के बावजूद 3 दिन तक करते रहे काम





सैदपुर। विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान के स्थानांतरण के बाद नए अधिशासी अभियंता के रूप में बृजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण किया। आशीष चौहान का स्थानांतरण बीते दिनों गोरखपुर नगर के लिए हुआ था और वहां के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार का स्थानांतरण सैदपुर के लिए हुआ था। लेकिन नवनीत कुमार ने सैदपुर को रूरल खंड बताते हुए यहां आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उनका संशोधित स्थानांतरण वाराणसी जिले के लिए हुआ। वहीं सैदपुर में उनकी जगह महराजगंज से स्थानांतरित करके बृजेश कुमार को अधिशासी अभियंता के पद पर भेजा गया। नवनीत कुमार के न आने की वजह से ही आशीष चौहान रिलीव होने के बावजूद दो-तीन दिनों तक सैदपुर में फोनिक रूप से कामकाज करते रहे। बहरहाल, अब बृजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परिजनों संग गुजरात जा रहा 4 साल का बच्चा औड़िहार जंक्शन पर मिला लावारिस, पहचान का हो रहा प्रयास
शिकारपुर में आर्सेनिकयुक्त पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण, समाजसेवी की शिकायत पर निरीक्षण को पहुंची अधिकारियों की टीम >>