जखनियां : देश को एकजुट देखने का सपना देखने वाले जनसंघ संस्थापक की मनी पुण्यतिथि, पौधे रोपकर किए गए याद





जखनियां। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर विधानसभा के सभी बूथों पर बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान सभी बूथों सहित माता तेतरा देवी कॉलेज परिसर में आम का पौधा रोपा गया। प्रमोद वर्मा ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए बलिदान कर दिया। सर्वप्रथम उन्होंने ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था और कहा था अपने ही देश के किसी भू-भाग में जाने के लिए परमिट लेना पड़े, यह उचित नहीं है। एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलने का नारा देते हुए उन्होंने आंदोलन शुरू किया। 11 मई 1953 को उनको लखनपुर में गिरफ्तार किया गया और करीब डेढ़ माह बाद 23 जून 1953 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी जेल में ही मौत हो गई। कहा कि उनके सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। पीएम ने न सिर्फ धारा 370 को हटाकर लाल चौक पर तिरंगा फहराया, बल्कि एक निशान, एक प्रधान, एक विधान वाले कानून को जम्मू कश्मीर में लागू किया गया। उन्होंने सभी से अपील किया कि धरती के तेजी से बढ़ रहे तापमान के लिए भाजपा ने मां के नाम पर पौधरोपण करने का अभियान चलाया है। इसमें भारी संख्या में हिस्सा लेकर पर्यावरण की सुरक्षा करें। इस मौके पर धर्मवीर राजभर, अटल सिंह, पंकज कुमार, गौरव सिंह, डब्लू कुशवाहा, अनुराग सिंह, राधेश्याम मौर्य, राजेश जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनसंघ संस्थापक की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मनाया बलिदान दिवस, मां के नाम पर रोपा पौधा
जखनियां : एक माह पहले आई आंधी में टूटे पोल व तार के चलते अब तक अंधेरे में हैं गांव के लोग, सोया है बिजली विभाग >>