जखनियां : एक माह पहले आई आंधी में टूटे पोल व तार के चलते अब तक अंधेरे में हैं गांव के लोग, सोया है बिजली विभाग





जखनियां। क्षेत्र के जखनियां फीडर से संबद्ध अलीपुर मंदरा गांव में बीते एक माह पूर्व तेज आंधी आने के चलते टूटे हुए दर्जनों विद्युत पोल व जर्जर तारों की अब तक मरम्मत न होने से ग्रामीणों सहित किसानों का बुरा हाल है। इससे संबंधित आठ निजी पंपिंग सेट व गांव में पचासों से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में एक माह से अंधेरा है और इस भीषण व जानलेवा गर्मी के मौसम में भी बिना पंखे के रहने को विवश हैं। वहीं पंपिंग सेट न चलने से किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि झुन्ना सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंपा। बताया कि स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराने के बाद आश्वासन तो मिला। लेकिन आज तक न तो तार बदले गए, न ही टूटे पोल बदले गए। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने तत्काल एसडीओ मिठाई लाल से बात की और तार व पोल बदलने को कहा। इस मौके पर मुकेश मौर्य, प्रवेश पांडे, विंध्याचल राम, तरुण पांडे, अनुपम पांडे, अरुण कुमार, बृजबाला कश्यप आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : देश को एकजुट देखने का सपना देखने वाले जनसंघ संस्थापक की मनी पुण्यतिथि, पौधे रोपकर किए गए याद
समता पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के निर्विरोध प्रबन्धक बने सभाजीत, रामजी बने अध्यक्ष >>