जनसंघ संस्थापक की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर मनाया बलिदान दिवस, मां के नाम पर रोपा पौधा
गाजीपुर। जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 71वीं पुण्यतिथि पूरे गाजीपुर में भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी बूथों पर डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई और संगोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि 23 जून से 6 जुलाई तक डॉ श्यामा मुखर्जी बलिदान पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के आलावा प्रत्येक बूथ पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा रोपेंगे। कहा कि डॉ मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए स्वयं को बलिदान कर दिया। उनके उद्देश्य को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पूर्ण किया है। नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने डॉ मुखर्जी की नीतियों व सिद्धांतों पर कार्य करते हुए सरकार ने देश की भौगोलिक स्थिति को मजबूत तथा सीमाओं को सुदृढ़ किया है। कहा कि भारत के वर्तमान स्वरूप को बनाने डॉ मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद करता रहेगा। इस मौके पर ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, विनोद अग्रवाल, लालसा भारद्वाज, शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, रासबिहारी राय, राजन प्रजापति, मयंक जायसवाल, गोपाल राय, संजय कुमार, नीतीश दूबे, निखिल राय आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया। इसी क्रम में मोहम्मदाबाद के भाला में जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने अपनी मां के साथ उनके नाम पर आम का पौधा रोपा और उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया।