जखनियां : मुख्यमंत्री योगी से मिलकर जखनियां के विकास का क्षेत्रीय विधायक ने खींचा खाका, की चर्चा
जखनियां। योगी सरकार में सहयोगी पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम ने मुख्यमंत्री योगी से लखनऊ में मुलाकात की और उनसे जखनियां विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं बताते हुए उसके विकास की चर्चा की। बताया कि पूरे गाज़ीपुर में विकास व मूलभूत सुविधाओं के मामले में जखनियां विधानसभा सबसे पिछड़ा हुआ है। कहा कि इसमें मुख्य रुप से मनिहारी मोड़ से जखनियां फद्दूपुर मार्ग की स्थिति काफी खराब है। बताया कि ये पूरे विधानसभा में एकमात्र ऐसा मार्ग है, जिससे क्षेत्र के ब्लॉक, ग्राम न्यायालय, सिद्धपीठ हथियाराम मठ, भुड़कुड़ा मठ सहित जखनियां तहसील आपस में जुड़ता है। बताया कि इसके लिए कई बार शासन को इस्टीमेट बनाकर भेजा गया, लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा विधायक ने क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकों की कमी, बिजली के जर्जर पोल, बांस व बल्ली के सहारे लटककर जानलेवा बने जर्जर तारों, आवारा पशुओं, सूखी नहरों आदि की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया।