सादात : फॉल्ट के चलते दर्जनों गांवों में पूरी रात गुल रही बिजली, भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल





सादात। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से संबद्ध इलाके के उपभोक्ताओं को मंगलवार की रात बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ा। इससे पहले सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक हर 10 मिनट पर बिजली कटती रही और मात्र दो मिनट की आपूर्ति के बाद कटौती होती रही। इसके बाद शाम तक आपूर्ति ठीकठाक रही। हद तो तब हो गई जब रात करीब 12 बजे से पूरी रात बिजली गायब रही। बहुतेरे लोगों की बैटरी इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया। जिसके चलते वो रात में सो भी न सके। सुबह होने पर पता चला कि शिकारपुर की तरफ फाल्ट होने से बत्ती गुल रही। दूसरी तरफ नगरवासियों का कहना है कि करीब चार माह से आकर रखा केबिल लगाकर यदि टाउन एरिया के अलग फीडर से आपूर्ति की जाती तो उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाती।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मॉनसून के पूर्व कुछ देर की पहली बारिश देख आमजन सहित किसानों का भी कलेजा हुआ ठंडा, लेकिन नहीं ठंडी हो सकी धरती
नंदगंज पहुंचे जय गुरूदेव संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री, शाकाहार अपनाने व मद्यपान छोड़ने के साथ ही धर्म स्थापना का दिया संदेश >>