नंदगंज पहुंचे जय गुरूदेव संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री, शाकाहार अपनाने व मद्यपान छोड़ने के साथ ही धर्म स्थापना का दिया संदेश





नंदगंज। क्षेत्र के आंकुशपुर स्थित जय गुरुदेव आश्रम में बुधवार को मथुरा से संस्था के धर्म प्रचारक व राष्ट्रीय महामंत्री बाबूराम यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सत्संग ही सदाचार एवं उच्च विचार के फैलाव का माध्यम है। सत्संग ऐसा निर्मल जल है, जिसमें स्नान करके कौआ भी हंस बन जाता है। महात्मा किसी धर्म, मजहब, जाति, संप्रदाय की सीमा में नहीं होते, वो सबके होते हैं और सबको अपना समझते हुए सबकी भलाई व कल्याण का काम करते हैं और उनके लिए ही अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। कहा कि संत बाबा जय गुरुदेव महाराज ने शाकाहार व नशा मुक्ति का व्यापक प्रचार प्रसार करके 20 करोड़ लोगों का हृदय परिवर्तन कर दिया। यदि देश के साधु-महात्मा, समाज के शुभचिंतक, बुद्धिजीवी आदि सभी लोग शाकाहार और नशा मुक्ति के प्रचार प्रसार में जुट जाएं तो धर्म की स्थापना होने में देर नहीं लगेगी। परिवर्तन कोई कानून बनाने से, भाषण या वक्तव्य देने से, तोड़फोड़, आंदोलन अथवा हड़ताल करने से नहीं होता। परिवर्तन तब होता है जब लोगों के विचार और भावनाएं बदलती हैं। कहा कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज का संदेश है कि मनुष्य का शरीर भगवान को पाने के लिए दिया गया है। भगवान को पाना है तो सबसे पहले मानवतावादी, शाकाहारी, मद्य मुक्त और उदार बनना होगा। उन्होंने आगामी 19 से 23 जुलाई तक मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित गुरु पूर्णिमा महापर्व में भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया। इस मौके पर इंद्रदेव, लालजी यादव, संतोष, रामायण, सुरेश गुप्ता, महेश, चंद्रदेव, श्याम नारायण, जनार्दन, मुन्नीलाल, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : फॉल्ट के चलते दर्जनों गांवों में पूरी रात गुल रही बिजली, भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल
सैदपुर : भीषण गर्मी के चलते औड़िहार जंक्शन पर बैठे-बैठे ही अज्ञात वृद्ध की मौत, नहीं हुई शिनाख्त >>