मॉनसून के पूर्व कुछ देर की पहली बारिश देख आमजन सहित किसानों का भी कलेजा हुआ ठंडा, लेकिन नहीं ठंडी हो सकी धरती
सादात। क्षेत्र में मानसून आने के पूर्व बीती रात पहली बारिश हुई तो बीते कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे क्षेत्रीय लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए। हालांकि बारिश थोड़ी ही देर हुई, लेकिन लगातार चल रही हवाओं के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की गई। पहले तो मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे बारिश शुरू हुई और 10 मिनट तक हुई। इसके बाद रात 11 बजे फिर से तेज हवा के साथ बरसात हुई तो किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों का कहना है कि मानसून आने के बाद इस बार समय से खेती करने में आसानी होगी। साथ ही आम और जामुन की फसल को लाभ मिलेगा। गाजीपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात बारिश हुई। गाजीपुर शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्रों में भी असर दिखा। सैदपुर नगर में बारिश नहीं हुई लेकिन नगर के बाहर फोरलेन पर बारिश हुई। हल्की बारिश होने व तेज हवाओं के चलते बुधवार को सुबह से ही मौसम अच्छा रहा। धूप निकल रही थी लेकिन बीच में छांव भी हो रही थी। वहीं हवाओं के चलते धूप का असर कम हो गया था।