भारी बारिश व तेज हवाओं से जखनियां में दलहनी व गेहूं की फसल चौपट, सड़कों पर आवागमन भी हुआ दूभर





जखनियां। बेमौसम बरसात व तेज हवाओं के चलते पूरे क्षेत्र में गेहूं व दलहनी फसलों को भारी नुकसान हो गया। जो फसलें खेतों में कटाई करके किसानों ने छोड़ी थीं, अचानक बारिश के चलते वो भी भींगकर नष्ट हो गईं। गेहूं की फसलें तो खेतों में पूरी तरह से लोट गईं। इसके अलावा बारिश होने से बाजारों में पानी निकासी का समुचित संसाधन न होने से सड़कों व गलियों में कीचड़ बन गया। जिससे फिसलन बढ़ने से लोगों का बाजार में पैदल चलना मुश्किल हो गया। यूनियन बैंक से तहसील मुख्यालय तक तेज फिसलन से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहे थे। जीप स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक कीचड़ होने से लोगों को ट्रेन पकड़ने व ट्रेन से उतरकर जीप स्टैंड तक आने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसे लेकर लोग स्थानीय व्यवस्था को कोसते नजर आए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मछलीशहर के भाजपा सांसद ने सिधौना के सिद्धनाथ धाम पर मनाई रंगभरी एकादशी, फूलों व अबीर से खेली होली
सैदपुर : कड़ाके की सर्द रातों में बोई थी गेहूं की फसलें, बेमौसम आंधी व बारिश ने किया बर्बाद, मंजर देख दहले अन्नदाता >>