मछलीशहर के भाजपा सांसद ने सिधौना के सिद्धनाथ धाम पर मनाई रंगभरी एकादशी, फूलों व अबीर से खेली होली





खानपुर। रंग भरी एकादशी के मौके पर क्षेत्र के सिधौना स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम पर मछलीशहर के भाजपा सांसद बीपी सरोज पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन पूजन कर पर्व मनाया। इस दौरान भाजपा सांसद ने ग्रामीणों के साथ अबीर-गुलाल और फूलों की होली खेलते हुए हर्षोल्लास से रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया। धाम के पुजारी सुभाष दीक्षित ने बताया कि सनातन संस्कृति में रंगभरी एकादशी का विशेष महत्व है। भगवान भोलेनाथ माता पार्वती से विवाह के बाद पहली बार गौना लेकर काशी में आज के ही दिन आए थे। जहां शिवभक्तों ने अबीर गुलाल से रंगभरी होली खेली थी। शिवाजी मिश्रा ने कहा कि रंगभरी एकादशी के दिन घर में आंवले का पौधा जरूर लगाएं। भाजपा सांसद बीपी सरोज ने सिद्धनाथ धाम पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा परखा और सराहा। पवहारी बाबा के हाथों प्राण प्रतिष्ठित शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। कृष्णानंद सिंह ने रंगभरी एकदशी पर सिद्धनाथ भगवान का श्रृंगार कर अबीर गुलाल और पुष्प पंखुड़ियों से होली खेली। सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने पौराणिक एवं पुरातात्विक स्थलों का पुनरोद्धार किया है। महिलाओं किसानों एवं युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। भाजपा तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में रिकार्ड सीटें जीतकर केंद्र सरकार बनाने जा रही है। इस मौके पर करुणाशंकर मिश्रा, पंकज मिश्रा, रामानंद सिंह, प्रमोद सिंह, संजय भारती, उमाशंकर मिश्रा, लवप्रकाश सिंह, जयशंकर, उमाशंकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आधुनिकता के चक्कर में बदरंग होती जा रही होली, अपनी पवित्रता खोकर होली को बदनाम कर रहे लोग - पूर्व सांसद
भारी बारिश व तेज हवाओं से जखनियां में दलहनी व गेहूं की फसल चौपट, सड़कों पर आवागमन भी हुआ दूभर >>