सैदपुर : कड़ाके की सर्द रातों में बोई थी गेहूं की फसलें, बेमौसम आंधी व बारिश ने किया बर्बाद, मंजर देख दहले अन्नदाता
सैदपुर। गर्मी की सही ढंग से शुरूआत होने के पूर्व ही पूरे सैदपुर क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश के चलते किसानों के माथे पर बल पड़ गए। फसलों की हालत देख ऐसा लग रहा है कि फसलें पूरी तरह से चौपट हो जाएंगी। इसी तरह से बुधवार को सुबह में प्रकृति का ऐसा रौद्र रूप दिखा कि उसके बाद किसान अपने फसल की बर्बादी का मंजर देख कर दहल गए। मंगलवार को पूरे दिन हल्की बदली जैसे मौसम के बाद बुधवार को सुबह तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई चौतरफा झमाझम बारिश ने किसानों की खड़ी फसल को जमींदोज कर दिया। भारी बारिश व तेज आंधी से गेहूं, मटर, चना, अरहर, मसूर आदि की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। पूरे क्षेत्र में गेहूं की फसल तो खेतों में पूरी तरह से लोट गयी है। कड़ाके की ठंड वाली रातों में पानी से भरे खेतों में कड़ी मेहनत से गेहूं के फसल की रोपाई करने के बाद अब पकने के वक़्त अपनी फसलों की बर्बादी देखकर किसान मायूस हो गए हैं। उनके सामने अब एक साल के भोजन की व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था व परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। सैदपुर के शरीफपुर, औड़िहार, होलीपुर, रस्तीपुर, देवचन्दपुर, फुलवारी आदि दर्जनों गांवों में फसलों की यही स्थिति है।