अपने पूरे जीवनकाल में धरती पर पैर न रखने वाला परिंदा खानपुर में जमीन पर मिला, बीमार होने पर भी नियमों से नहीं किया समझौता





खानपुर। क्षेत्र के खानपुर बाजार स्थित मस्जिद में हो रही नमाज के दौरान विशालकाय गूलर पेड़ से दुर्लभ व महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हारिल जमीन पर आ गिरा। जिसके बाद सभी नमाजी दुर्लभ हारिल को देखकर दंग रह गए। जो पक्षी अपने पूरे जीवनकाल में जमीन पर कभी पैर नहीं रखते, उसे जमीन पर गिरा देखकर हैरान रह गए। जिसके बाद समाजसेवी गुलाम गौस ने हारिल को दाना खिलाने और पानी पिलाने का प्रयास किया। हरे रंग के कबूतर की तरह दिखने वाले हारिल ने पानी व दाने को नहीं छुआ। बता दें कि हारिल महाराष्ट्र का राजकीय पक्षी है और ये सिर्फ प्राकृतिक जलस्रोतों से ही पानी पीने और प्रकृति में उगे फल फूल पत्ती खाने के लिए विख्यात हैं। कहा जाता है कि ये खाने व पीने के लिए प्राकृतिक जलस्त्रोतों व फूलों पर ही निर्भर रहते हैं और भले ही इनकी अनुपलब्धता में भूख से मौत हो जाए, लेकिन वो अन्य किसी भी तरह के बाहरी स्त्रोत से दाना व पानी नहीं खाते हैं। इधर बीमार हारिल के इलाज के लिए सभी लोगों ने सैदपुर स्थित वन विभाग को सूचित किया। वन दरोगा सन्तोष कुशवाहा ने हारिल का कुशल पशु चिकित्सक से इलाज कराया और फिर उसे सैदपुर के संजय वन में छोड़ दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिसकर्मी द्वारा शिक्षक की हत्या किए जाने पर नंदगंज में शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि, हत्यारे पर एनएसए लगाने की मांग
आरएन पब्लिक स्कूल में हुई होली की छुट्टियां, राधा कृष्ण ने खेली ब्रज की होली तो बच्चों ने मचाया धमाल, स्कूल प्रबंधन ने की अपील >>