आरएन पब्लिक स्कूल में हुई होली की छुट्टियां, राधा कृष्ण ने खेली ब्रज की होली तो बच्चों ने मचाया धमाल, स्कूल प्रबंधन ने की अपील





सैदपुर। क्षेत्र में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। इस दौरान क्षेत्र के आरएन पब्लिक स्कूल में परीक्षाएं खत्म होने पर स्कूल के आखिरी दिन बच्चों ने शिक्षकों की निगरानी में अबीर व गुलाल से जमकर होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाईंयां देकर विदा लिया। वहीं स्कूल में राधा कृष्ण की भव्य झांकी भी सजाई गई। राधा कृष्ण द्वारा भी आपस में ब्रज की फूलों, अबीर व गुलाल से होली खेली गई। स्कूल के प्रबंध निदेशक अरविंद यादव राकेश ने सभी बच्चों से अपील किया कि वो घरों पर भी सुरक्षित ढंग से होली खेलें और केमिकलयुक्त रंगों व गुलाल से बचें। होली को आपसी प्रेम व सद्भाव का पर्व बनाएं और हर किसी में खुशियां बांटें। इसके बाद बच्चों को होली का महत्व बताते हुए कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है, जिसे हर जाति-धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी। इस मौके पर प्रबंधक रामदयाल यादव, प्रधानाचार्य इंगलेश गिरी, शुभम गुप्ता, चंद्रशेखर यादव, गोविंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपने पूरे जीवनकाल में धरती पर पैर न रखने वाला परिंदा खानपुर में जमीन पर मिला, बीमार होने पर भी नियमों से नहीं किया समझौता
सैदपुर : संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत हुई बैठक, एसडीएम ने 26 मार्च तक मांगा एक माह का एक्शन प्लान >>