जल जीवन मिशन योजना के लिए सामान ढोने वाले ट्रैक्टर चालक को रामपुर बन्तरा में डीसीएम ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम





नंदगंज। थानाक्षेत्र के रामपुर बंतरा में तेज रफ्तार डीसीएम ने अधेड़ को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। दुल्लहपुर के मीरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मिठाईलाल यादव जल मिशन योजना के तहत एक निजी कंपनी में अपना ट्रैक्टर लगाकर सामान ढोने का काम करता था। शुक्रवार की शाम 4 बजे वो रामपुर बंतरा में हाईवे किनारे ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क पार कर रहा था कि तभी वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डीसीएम चालक गाड़ी लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों में कोहराम मच गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसीएमओ ने शादियाबाद बाजार में की छापेमारी, उर्मिला आंख अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मिला शौचालय, बंद कराने का निर्देश
टीबी मरीजों को अब 5 की जगह 2 किश्तों में मिलेगी धनराशि, डीबीटी योजना के बाबत दिया गया प्रशिक्षण >>