एसीएमओ ने शादियाबाद बाजार में की छापेमारी, उर्मिला आंख अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में मिला शौचालय, बंद कराने का निर्देश





शादियाबाद। नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जाने की शिकायत के बाद जिले के एसीएमओ डॉ. आरके यादव ने पूरी टीम के साथ क्षेत्र के निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शादियाबाद बाजार स्थित उर्मिला आंख अस्पताल में तमाम खामियां मिलीं। अस्पताल में चिकित्सक, फॉर्मासिस्ट नहीं थे, यहां तक कि कोई सहयोगी कर्मचारी तक मौजूद नहीं था। इसके अलावा अस्पताल परिसर क अंदर से ही एक्सपायर हो चुकी दवाएं भी मिलीं। एसीएमओ के निरीक्षण में अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में गंभीर लापरवाही देखने को मिली। ऑपरेशन थियेटर जैसे बेहद संवेदनशील कक्ष में अटैच शौचालय मौजूद था। वो भी इंन्फेक्शन को दावत देता मिला। ऑपरेशन थियेटर में जैसे ही एसीएमओ ने शौचालय देखा, वो भड़क गए। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल मरीजों से भरा मिला। अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से भी जुड़ा हुआ है लेकिन टीएमएस पोर्टल पर पंजीकृत मरीजों का डिटेल अस्पताल नहीं दे सका। संचालक से उनकी डिग्री के बाबत पूछने पर वो संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। मरीजों के मौजूद होने के बावजूद कोई चिकित्सक या मेडिकल स्टाफ नहीं मिला। परिसर में गंदगी देखकर एसीएमओ नाराज दिखे। जिसके बाद एसीएमओ ने अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र को निर्देश दिया कि वो अस्पताल को बंद कराएं। जिस पर उन्होंने नोटिस जारी कर दो दिनों में पंजीकरण से जुड़े दस्तावेज व चिकित्सा स्टाफ की जानकारी मांगी। कहा कि सत्यापन के बाद कार्यवाही होगी। निरीक्षण के दौरान पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कबीरपुर प्राथमिक स्कूल के अंदर 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरने व ट्रांसफार्मर में आग लगने के 18 घण्टों में हट गए तार व ट्रांसफार्मर
जल जीवन मिशन योजना के लिए सामान ढोने वाले ट्रैक्टर चालक को रामपुर बन्तरा में डीसीएम ने रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>