कबीरपुर प्राथमिक स्कूल के अंदर 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरने व ट्रांसफार्मर में आग लगने के 18 घण्टों में हट गए तार व ट्रांसफार्मर
बहरियाबाद/सादात। क्षेत्र के कबीरपुर प्राथमिक स्कूल में बच्चों के स्कूल में मौजूद होने के दौरान परिसर में टूटकर गिरे 440 वोल्ट के तार व परिसर में ही मौजूद ट्रांसफार्मर में आग लग जाने की घटना के बाद विद्युत विभाग की नींद टूटी और वो हाई अलर्ट पर आ गया। विभाग ने ताबड़तोड़ काम करते हुए महज 18 घण्टों के अंदर न सिर्फ पूरे परिसर से तार हटवा दिया, बल्कि स्कूल परिसर के अंदर से ट्रांसफार्मर भी हटवाकर उसे तालाब किनारे करा दिया। इस काम के बाद ग्रामीणों, अभिभावकों व शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो कई सालों से शिकायत कर रहे थे। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री तक शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। लेकिन बीते दिनों मरदह में हुई घटना के बाद गुरुवार को स्कूल में बच्चों की पढ़ाई के दौरान स्कूल के ऊपर से गुजरा हुआ तार टूटकर गिर गया और स्कूल परिसर में ही मौजूद ट्रांसफार्मर में भी आग लग गयी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और सभी के दिमाग में फिर से मरदह की घटना ताजी हो गयी। इस खबर को शताब्दी न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग सक्रिय हुआ और विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने तत्काल संज्ञान लेकर तारों को बदलकर वहां से हटाने व ट्रांसफार्मर को बाहर करने का निर्देश दिया। निर्देश पाकर कर्मी आज सुबह ही मौके पर पहुंचे और काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद पूरे दिन की कड़ी मशक्कत करके स्कूल के अंदर मौजूद तारों को हटाकर ट्रांसफार्मर को भी अन्यत्र शिफ्ट कर दिया, जिससे बच्चों को भविष्य में कोई नुकसान न हो। विभाग के इस कदम पर ग्रामीण आभार जता रहे हैं।