सैदपुर ब्लॉक में दिव्यांगजनों के लिए लगा शिविर, मौके पर ही अंगों के नाप लेकर बने कृत्रिम अंग पाकर हुए खुश





सैदपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में दिव्यांगों के लिए निःशुल्क रूप से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर मौके पर ही दिव्यांगों के अंगों के नाप लेकर तत्काल उपकरणों को बनाए गए और उन्हें वितरित किए गए। आयोजित शिविर में क्षेत्र भर से पहुंचे कुल 12 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण उपलब्ध कराया गया। जिसमें कृत्रिम हाथ व कृत्रिम पैर शामिल थे। जिला दिव्यांगजन कल्याण विभाग के तत्वावधान में लगे शिविर में दिव्यांगजन पहुंचे, जिनमें कुछ ऐसे दिव्यांग थे, जिनके घुटने के ऊपर से ही पैर नहीं थे तो कुछ ऐसे भी थे, जिनके पैर तो पूरे थे लेकिन दिव्यांगता के कारण वो चलने में अक्षम थे। जिसके बाद मुख्यालय से साथ आये कर्मचारी द्वारा उनके पैरों की नाप लेकर आवश्यकता के अनुसार ही तत्काल उपकरण बनाकर दिए जा रहे थे। जिसे पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे इस वजह से खुशी से खिल जा रहे थे कि अब वो भी डंडे या किसी अन्य चीज का सहारा न लेकर सिर ऊंचा करके अपने पैरों पर चलेंगे। लाभ पाने वाले दिव्यांगों से पूछने पर उन्होंने काफी खुशी व्यक्त की। कहा कि अब वो अपने पैरों पर चलेंगे और अपने हाथों से अपने काम करेंगे। खण्ड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि शिविर में कुल 12 दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराए गए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि अब प्रमाण पत्र फट जाने या खो जाने पर दिव्यांगों को चिता करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड से लैस किया जाएगा। जो दिव्यांग के लिए आधार की तरह काम करेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश व प्रदेश की पहली ऐसी सरकार जो योजनाएं लागू करके हर कार्यकर्ता तक पहुंचाती भी है - प्रमोद वर्मा
कबीरपुर प्राथमिक स्कूल के अंदर 440 वोल्ट का तार टूटकर गिरने व ट्रांसफार्मर में आग लगने के 18 घण्टों में हट गए तार व ट्रांसफार्मर >>