देश व प्रदेश की पहली ऐसी सरकार जो योजनाएं लागू करके हर कार्यकर्ता तक पहुंचाती भी है - प्रमोद वर्मा





जखनियां। स्थानीय कस्बे में भाजपा की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रमोद वर्मा ने सरकार द्वारा गरीब तबके के लिए चलाई जा रही योजनाएं गिनाईं। कहा कि हर पात्र को योजनाओं का लाभ मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। पहली बार देश व प्रदेश में ऐसी सरकार आई है, जो योजनाओं को सिर्फ लागू ही नहीं करती, बल्कि इस सरकार के मंत्री, नेता व कार्यकर्ता पात्रों तक जाकर उनसे ये भी पूछते हैं कि उन्हें लाभ मिला या नहीं। अगर नहीं मिला तो उसे लाभ दिलाने का काम करते हैं। कहा कि इसके पहले कोई व्यक्ति ऐसी कोई एक सरकार बता दे जो योजनाओं को शुरू करने के बाद पात्रों तक पहुंचाने का भी पुख्ता इंतजाम करती रही हो? कहा कि बीते 65 वर्षों में जितना विकास का कार्य नहीं हुआ, उससे ज्यादा काम 10 वर्षों में गरीबों व नौजवानों के लिए किया गया है। कहा कि माताएं-बहनों की रसोईं से लेकर बेरोजगारों को लघु उद्योग के जरिए आर्थिक रूप से मजबूत करके स्वावलंबी बनाने का काम मोदी व योगी सरकार कर रही है। इस मौके पर धर्मवीर राजभर, शिवशंकर चौहान, रामाश्रय पांडे, संतोष कुशवाहा, राजेश कुमार, सुनीता देवी, नंदिनी चौहान, पूनम राम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में हुआ ‘हमारा आंगन.....’ कार्यक्रम, 60 निपुण बच्चों को किया गया पुरस्कृत
सैदपुर ब्लॉक में दिव्यांगजनों के लिए लगा शिविर, मौके पर ही अंगों के नाप लेकर बने कृत्रिम अंग पाकर हुए खुश >>