सादात में अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को दिया पत्रक, की मांग
भीमापार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर सादात के खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने शिक्षा महानिदेशक को सम्बोधित पत्रक सौंपा गया। मौजूद सैकड़ों शिक्षकों ने शिक्षक एकता जिंदाबाद, हमारी मांगें पूरी करो, के नारे लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पान्डेय को मांग पत्र दिया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक का काम अपने स्कूल में छात्रों को अच्छी शिक्षा देना है, लेकिन विगत कुछ सालों में शिक्षक धरना देने पर मजबूर हो गया है। बीते 30 अक्टूबर और 9 नवंबर को वार्ता करके आश्वासन दिया गया कि शिक्षकों की वर्षों से लम्बित सभी मांगें पूरी करने के लिए कमेटी जल्द ही निर्णय लेगी। लेकिन आज तक कोई मांगें पूरी नहीं हुईं, बल्कि इसके उलट रोज एक न एक अव्यहारिक आदेश जरूर मनवाने पर बाध्य किया जा रहा है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ विश्वासमणि सिंह ने कहा कि विभाग छात्रों की नियमित उपस्थिति व मध्यान भोजन की सूचना ऑनलाइन भेजने का दबाव शिक्षकों पर बना रहा है और न भेजने पर शिक्षकों से अमर्यादित व्यवहार करते हुए वेतन रोकने जैसी कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने स्कूलों को 2 टैबलेट तो उपलब्ध कराया है लेकिन सिम नहीं दिया और शिक्षकों से कह रही है कि अपने व्यक्तिगत आईडी से सिम खरीदकर ऑनलाइन सूचना भेजिए, जो नियमाकुल नहीं है। मंत्री यशवंत कुमार ने भी कहा कि शिक्षकों को सरकार सिम खरीदकर दे और अन्य मांगें भी पूरी करे। अन्यथा के हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ अभिषेक यादव, सुनील यादव, सीमा यादव, रामअवतार यादव, सन्तोष यादव, शीतला यादव, वकील अहमद, रामदरश, प्रहलाद भारद्वाज आदि रहे।