2014 के पूर्व काफी कमजोर थी स्थिति, अब पूरी दुनिया मान रही भारत का लोहा - आशीष श्रीवास्तव
सैदपुर। भाजयुमो नेतृत्व के निर्देश पर जिले भर में लगाए जा रहे युवा चौपाल के क्रम में सैदपुर क्षेत्र में भी आयोजन किया गया। इसके तहत सैदपुर के जौहरगंज व फुलवारी गांव में युवा चौपाल लगाया गया। बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि भाजयुमो के निर्देश पर सभी मंडलों में 20-20 स्थानों पर इस युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं का मार्गदर्शन किया जा सके। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ है। कहा कि 2014 के पूर्व तक देश की स्थिति काफी कमजोर थी, लेकिन अब हम पूरी दुनिया में काफी मजबूत स्थान पर पहुंच चुके हैं। दुनिया भर की सरकारों ने भारत का लोहा माना है। कहा कि सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लोगों के लिए होती हैं, जिससे सभी तबका लाभान्वित होता है। इससे सरकार के सबका साथ, सबका विकास का नारा भी चरितार्थ हो रहा है। इसके पश्चात उन्होंने युवाओं से मिस्ड कॉल कराया। मोहित तिरुपति, अजीत सिंह, चंद्रशेखर, विशाल, दिलीप सोनकर, अभय सोनकर, रोहित निषाद, गगन, कौशल चौधरी, कुणाल, आदित्य, रवि, मिथुन, अश्वनी, कमलेश, दीपक, विशाल, मोहित मिश्रा, ज्ञानचंद्र, रोहित, सचिन आदि रहे। आयोजक शुभम चौधरी ने आभार ज्ञापित किया।