कार्य में गंभीर लापरवाही पर बिरनो एसओ निलंबित, विभागीय जांच शुरू, कई थानाध्यक्षों का बदला कार्यक्षेत्र
गाजीपुर। अपने कार्य में घोर लापरवाही पाए जाने पर बिरनो थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनकी जगह किसी और को थानाध्यक्ष बनाया। इसके अलावा भी कईयों का स्थानांतरण किया गया है। निलंबन के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिसकी जांच सक्षम अधिकारी द्वारा की गई तो मामला सही पाया गया। अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने कार्य में लापरवाही करने व अनियमितता बरतने को लेकर तत्काल प्रभाव से बिरनो एसओ रहे देवेंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच भी शुरू करा दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। उनके निलंबन के बाद दुल्लहपुर के एसओ अशोक मिश्र को बिरनो का एसओ बनाया गया है। वहीं स्थानांतरण के क्रम में भांवरकोल से राजेश बहादुर सिंह को दुल्लहपुर एसओ, प्रमोद सिंह को नंदगंज से भांवरकोल का एसओ, हंसराजपुर के चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह को नंदगंज का एसओ व गोविंद मौर्य को धन्नीपुर चौकी प्रभारी से हंसराजपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है।