महाशिवरात्रि के पूर्व ब्रह्मकुमारियों ने सैदपुर कस्बे में निकाली भव्य शोभायात्रा व झांकी, विकारों को छोड़ने की अपील





सैदपुर। आगामी महाशिवरात्रि के पूर्व सैदपुर कस्बे में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा भव्य शोभा यात्रा व झांकी निकाली गई। इस दौरान उन्होंने सभी को जीवन में सद्गुण भरने के लिए जागरूक किया। भाजपा कार्यालय से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें भगवान शिव व माता पार्वती की झांकी के साथ ही सैकड़ों लोग शामिल थे। ब्रह्माकुमारी बहनें और पुरुष हाथों में आध्यात्मिक स्लोगन लिखी तख्तियां व शिवध्वजा लेकर चल रहे थे। वो ‘सब सत्यों में सत्य महान... शिव परमात्मा है सर्व महान, जब छोड़ेंगे पांच विकार.... तभी मिटेगा भ्रष्टाचार, शिव परमात्मा करे ललकार.... छोड़ो छोड़ो पांच विकार, जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे और लोगों को मानव जीवन की कुरीतियों से दूर रहकर श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए जागरूक कर रहे थे। इसके पश्चात सभी को राजयोग की साधना के बारे में जानकारी दी गई। रास्ते में कई जगह पर रुककर लोगों को विश्वविद्यालय के धार्मिक प्रतियां भी दे रहे थे। कोतवाली के सामने पहुंचने पर एसएसआई विक्रम प्रताप सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रतियां दी। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी निर्मला, स्मिता, संजू, संध्या, प्रीति, करिश्मा, रानी, प्रभावती, सरिता, सुमन, वीरेंद्र, अनिल जायसवाल, वंश नारायण, शिवकरण, विनोद, प्रहलाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात : कर्नल के निर्देश पर एनसीसी कैडेटों ने चलाया अभियान, घर-घर जाकर मतदान के प्रति किया जागरूक
सादात : एनएच 124डी के काश्तकारों ने लगाया गंभीर आरोप, अधिग्रहित की जा रही जमीनों को लेकर डीएम से लगाई गुहार >>