सादात : कर्नल के निर्देश पर एनसीसी कैडेटों ने चलाया अभियान, घर-घर जाकर मतदान के प्रति किया जागरूक
सादात। नगर के समता पीजी कॉलेज और बापू इंटर कालेज के एनसीसी कैडेटों ने 89 बटालियन बीएचयू वाराणसी के कमांडिग ऑफिसर कर्नल पीके सिंह के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर लोगों से संपर्क कर उन्हें मतदान का महत्व समझाया। इसी क्रम में श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज के कैडेटों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। बटालियन से सम्बद्ध श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों की जागरूकता रैली को प्रिंसिपल राजेश सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव के साथ ही कैप्टन सर्वेश सिंह यादव, प्रवक्ता संतोष यादव, राजेश यादव, सत्येन्द्र यादव आदि ने स्वच्छता का महत्व और इससे होने वाले लाभ को गिनाते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की। कैडेट्स ने उत्तरी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर नारा और स्लोगन के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया। हर नागरिक का एक सपना, स्वच्छ बने भारत अपना तथा स्वच्छता का रखिए ध्यान, स्वच्छता से देश बनेगा महान, जैसे नारे लगाए गए। वहीं समता पीजी कॉलेज के लेफ्टिनेंट डा. अशोक कुशवाहा और बापू इंटर कॉलेज के केयर टेकर शुभम सिंह के नेतृत्व में कैडेटों ने हरदिया बस्ती और रेलवे स्टेशन के निकट घर घर जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर खुशी यादव, जागृति, अन्नू, महिमा, लक्ष्मण कुशवाहा, प्रिंस राजभर आदि रहे।