नंदगंज की चीनी मिल, जर्जर सड़कों व बिजली व्यवस्था को लेकर सपा विधायक ने विधानसभा में सरकार को घेरा
गाजीपुर। सदर से सपा विधायक जयकिशन साहू ने प्रदेश के विधानसभा में चल रहे सत्र में जिले के विद्युत समस्याओं व जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया है। विधायक ने चोचकपुर उपकेंद्र पर 132 केवीए क्षमता का उपकेंद्र निर्माण कराने की मांग की। कहा कि ऐसा करने से क्षेत्र में बिजली समस्या कम हो जाएगी। क्योंकि इससे नन्दगंज, चोचकपुर, करंडा, मैनपुर, सईतापट्टी, पहाड़पुर आदि उपकेंद्र जुड़ जाएंगे। इसके अलावा सदर के टॉउन हाल में उपकेंद्र बनाने की मांग की। कहा कि शहर में बिजली की काफी समस्या है। विधायक ने सदन में जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया। इसके अलावा नंदगंज की बंद पड़ी चीनी मिल को शुरू कराने, चोचकपुर से चंदौली तक गंगा नदी पर पक्के पुल का निर्माण आदि की मांग की। कहा कि जिले के बहुतायत संख्या में लोगों को आर्सेनिक युक्त पानी पीना पड़ता है। इस दिशा में भी उपयुक्त कदम उठाने की मांग की।